उत्तराखंड (uttarakhand) में इन दिनों भारी बारिश से जीवन अस्त व्यस्त है. भारी बारिश के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक जलती हुई चिता गौला नदी में बहती दिखाई दे रही है. यह वीडियो हल्द्वानी के चित्रशिला घाट (chitrashila ghat)का बताया जा रहा है.
ये भी देखे :मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी बच्चा बीजेपी नेता के घर से बरामद
शव को ढूंढने में जुटी पुलिस
उधर वीडियो वायरल (viral video)होते ही पुलिस इन शवों की तलाश में जुट गई है. लेकिन नदी में पानी ज्यादा तेज होने के चलते अभी तक इन शवों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
वही लगातार हो रही भारी बरसात के बाद स्थानीय पुलिस ने अलर्ट (alert)जारी किया है. पुलिस ने नदियों के आसपास रहने वाले लोग से सतर्क रहने और नदी के करीब रहने वालों से घर खाली करने अपील की है.
ये भी पढे़;BJP सांसद रमा देवी ने Tejashwi Yadav पर लगाया पति को मरवाने का आरोप