हमेशा अपने बयान की वजह से चर्चा में रहने वाले नागालैंड के मंत्री (Nagaland Minister) और बीजेपी चीफ तेमजेन इमना एलोंग (BJP Chief Temjen Imna Along) फिर चर्चा में है. हालांकि इस बार चर्चा एलोंग के मजेदार पोस्ट की है. दरअसल, एलोंग ने एक फोटो शेयर की है जिसमें वो कुछ लड़कियों के साथ हंसते हुए नजर आ रहे है. ट्विटर (Twitter) पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है कि ' जिंदगी में हरदम हंसना जरूरी है ! वैसे तो मैं बड़ा Sakht Launda हूं, पर यहां मैं Pighal गया !'
ये भी पढ़ें : Delhi Airport: चेकिंग के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से ज्वैलरी चोरी! जनवरी में भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि इससे कुछ दिन पहले एक फोटो शेयर की थी. जिसमें वो अपने आसपास लड़कियों को नजरअंदाज करते हुए खाना खाते हुए दिखाई दिये. लेकिन एलोंग ने लिखा था- लड़कियों, सच कहूं तो तुम्हें इग्नोर नहीं कर रहा हूं. मैं तो बस अपने खाने को एंजॉय कर रहा हूं.