ब्रिटेन (Britain) के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak ) के भारतीय मूल के होने की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है...अब एक ताजा वीडियो वायरल (video viral) हुआ है जिसमें सुनक किसी विजय नाम के शख्स को मामा कहते हुए सुनाई दे रहे हैं...पहले आप वीडियो देखिए फिर आगे की बात करते हैं. 15 सेकेंड के इस मजेदार वीडियो में सबसे पहले संजय रैना (Sanjay Raina) दिखाई देते हैं जो भारतीय मूल के एक सेलिब्रिटी शेफ हैं. सुनक के ब्रिटिश PM बनने के बाद वे उनसे मिलने 10 डाउनिंग स्ट्रीट पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-Nuclear War: पुतिन ने किया परमाणु हमले का अभ्यास,रूसी कर्नल बोला- नक्शे से मिट जाएंगे ब्रिटेन और अमेरिका!
वीडियो में रैना किसी विजय मामा (Vijay Mama) से बात करते हैं फिर कैमरा ऋषि सुनक की ओर घुमाते हैं. जिसमें सुनक मामा को नमस्ते करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में आगे सुनक कहते हैं- विजय मामा, नमस्कार। मैं ऋषि, आप कैसे हैं? उम्मीद है आप यहां आओगे और मुझसे मिलोगे. जब भी आप यहां आएं तो संजय को डाउनिंग स्ट्रीट (Downing Street) लाने के लिए कहना. मेरी बातों का ध्यान रखना. बाद इस वीडियो को शेयर करते हुए संजय रैना ने मजाकिया अंदाज में लिखा- 'वीजा ऑन अराइवल अब पक्का.
दूसरी तरफ लोग उस विजय मामा के बारे में भी जानना चाह रहे हैं जिसे खुद ऋषि सुनक इतनी आत्मीयता दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-PM Modi ने ब्रिटेन पीएम Rishi Sunak से की फोन पर बात, ट्वीट कर जाहिर की खुशी