सोशल मीडिया (social media) पर सेंट पीट्सबर्ग शहर का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है, जिसमें एक कपल लड़ाई (couple fight) करते-करते घर की दूसरी मंजिल की 25 फीट ऊंची बालकनी से नीचे गिर जाते हैं. इतनी ऊंचाई से गिरने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें : Viral video: फिल्म के सेट पर बेकाबू हो गया ट्रक, एक्टर ने शेयर किया दिल दहलाने वाला वीडियो
जानकारी के मुताबिक, कपल के बीच किसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई, और देखते ही देखते ये कहासुनी लड़ाई में बदल गई. लड़ाई करते-करते वे अपने घर की बालकनी में आ गए और वहां से नीचे गिर पड़े. ये हादसा वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कपल बालकनी की रेलिंग तोड़ते हुए फुटपाथ पर नीचे गिर गए. महिला जहां कंक्रीट के ढेर पर गिरी थी वहीं, उसका पति जमीन पर पड़ा था.