राजस्थान (Rajasthan)के मरुधरा ग्रामीण बैंक (Marudhara Gramin Bank ) में लूट के इरादे से घुसे बदमाश से महिला बैंक मैनेजर भिड़ गई, चाकू से हमला करने और लूट के लिए धमकाने की कोशिश कर रहे बदमाश को मैनेजर ने आगे नहीं बढ़ने दिया. इसके बाद बैंककर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया. मामला श्रीगंगानगर के मीरा चौकी क्षेत्र का है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी देखे :टेकऑफ करते ही लगी विमान के टायर में आग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
प्लास लेकर आरोपी से भिड़ी महिला बैंक मैनेजर
पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम करीब 4 बजे लवीश नाम के शख्स ने बैंक में लूट की कोशिश की.आरोपी ने कर्मचारियों को मारने की धमकी देकर नकदी बैग में भरने को कहा. इसी दौरान बदमाश की जेब से प्लास निकलकर नीचे गिर गया. बैंक मैनेजर पूनम गुप्ता (Poonam Gupta )ने प्लास उठा लिया और बदमाश से भिड़ गई. इसके बाद स्टाफ ने मिलकर आरोपी को पकड़ लिया. बैंककर्मियों ने बताया कि घटना के समय बैंक में करीब 35 लाख रुपए की नकदी थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया. प्लास लेकर आरोपी से भिड़तीं बैंक मैनेजर (Woman bank manager)पूनम गुप्ता की सभी ने तारीफ की हैं. हालांकि, बैंक में गार्ड या दूसरे सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से बैंक प्रशासन भी सवालों के घेरे में है.
ये भी पढ़े :सोसाइटी में गार्ड और रेजिडेंट के बीच जमकर चले लात घूंसे, वायरल हुआ वीडियो