आगरा (agra) के एक होटल में 'पति-पत्नी और वो' का हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama)देखने को मिला. यहां एक महिला ने अपने पति को उसकी शादीशुदा प्रेमिका के साथ होटल में रंगरेलियां मनाते रंगे हाथ पकड़ लिया. पति की हरकतों से नाराज पत्नी ने वहीं सैंडल उतार कर पति की पिटाई कर दी. साथ ही गर्लफ्रेंड (girlfriend )को भी पीट दिया. होटल में करीब एक घंटे तक ड्रामा चलता रहा. बाद में पति और प्रेमिका को पुलिस को सौंप दिया गया. इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़े : Kerala की दुल्हन का अनोखा फोटोशूट हुआ वायरल, स्ट्रॉन्ग मैसेज देने वाला है Video
पत्नी ने मारा होटल में छापा
दरअसल आगरा-दिल्ली हाईवे (agra delhi highway)के एक नामी अस्पताल में ICU इंचार्ज दिनेश गोपाल अपनी शादीशुदा प्रेमिका के साथ दिल्ली गेट के एक होटल में रंगरेलियां मनाने पहुंचा था. इस बात की जानकारी उसकी पत्नी को हो गई. इसके बाद पत्नी अपने बेटे-बेटी और रिश्तेदारों के साथ होटल पहुंच गई और पति के साथ-साथ प्रेमिका की जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान पति और प्रेमिका हाथ जोड़ कर माफी मांगते रहे, लेकिन पत्नी का दिल नहीं पसीजा और उसने प्रेमिका के पति को भी बुला लिया.
ये भी देखे : मां ने नहीं दिया फोन, बच्चे ने घर का किया बेहद बुरा हाल
तीनों को थाने ले गई पुलिस पति-पत्नी और प्रेमिका के बीच हाईवोल्टेज ड्रामे के दौरान पत्नी ने 112 हेल्पलाइन पर पुलिस (police)को सूचना दे दी. मौके पर आई पुलिस तीनों पक्षों को थाने ले आई.