Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) यूं तो लोगों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने का काम करती है लेकिन कभी कभार मेट्रो में भरपूर मनोरंजन भी देखने को मिलता है. इन दिनों दिल्ली मेट्रो का एक ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसमें दो महिलाएं सीट के लिए लड़ाई करती हुई दिखाई दे रहीं हैं.
वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं मेट्रो की सीट पर बैठी दिखाई दे रही है. तभी एक महिला आती है और दूसरी महिला से खिसकने के लिए कहती है. महिला खिसकने के बजाय बहस करने लगती है. दरअसल, खड़ी महिला बैग हटाने के लिए बोलती है तो दूसरी महिला ऐसा नहीं करती है.
तब जो महिला खड़ी थी वह जबरदस्ती बीच में बैठने की कोशिश करती है और बैठ भी जाती है. इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस होती है. बहस के बीच महिला कहती है मैं अभी सीआरपीएफ को बुलाती हूं.तो दूसरी महिला कहती हां बुलाइये.वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Viral: हैंडल पर पैर, हाथ में मोबाइल, चलती बाइक को शख्स ने बनाया बेड, Video देख लोगों की थमी सांसें
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Aapki_diksha__ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिस पर अब तक 17 हजार से ज्यादा देखा जा चुका है. इस पर लोगों का काफी रिएक्शन आ रहा हैं. यूजर्स अलग- अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं.
शख्स व्यस्त सड़क पर अपने पैरों से बाइक चलाते हुए अपने मोबाइल फोन का यूज करता दिख रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स लेटकर बाइक चलाता दिख रहा है. थोड़ी देर में ही वो एक ट्रक से टकराने से बाल-बाल बच जाता है और आगे निकल जाता है. इसके अलावा वो पूरे वीडियो में अपना फोन भी चला रहा है.