Viral Video: बस, ट्रेन, सड़क या रेलवे स्टेशनों पर आपने भीख मागंते हुए लोगों को देखा होगा लेकिन इन दिनों दिल्ली मेट्रो के अन्दर भीख मांगने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सीट पर कई सारे यात्री बैठे हुए हैं. तभी एक महिला आकर यात्रियों के पैर छूकर भीख मांगने लगती है. वीडियो देखने के बाद लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है. यकीनन आपने इससे पहले ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro में सीट को लेकर लड़ाई, फिर महिला ने किया ये काम, देखें Viral Video
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @OurDelhi.in नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे है कि और क्या- क्या देखने पड़ेगा. किसी अन्य यूजर ने लिखा कि बस अब यही देखना रह गया. इस वीडियो 9 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और वीडियो पर 18 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
हालांकि दिल्ली मेट्रो में इस तरह के वीडियो वायरल होते हैं. कुछ दिन पहले ही दिल्ली मेट्रो का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ था.जिसमें दो महिलाएं सीट के लिए लड़ाई करती हुई दिखाई दे रहीं थीं. वायरल वीडियो में कुछ महिलाएं मेट्रो की सीट पर बैठी दिखाई दे रही थी. तभी एक महिला आती है और दूसरी महिला से खिसकने के लिए कहती है. महिला खिसकने के बजाय बहस करने लगती है.
दरअसल, खड़ी महिला बैग हटाने के लिए बोलती है तो दूसरी महिला ऐसा नहीं करती है.तब जो महिला खड़ी थी वह जबरदस्ती बीच में बैठने की कोशिश करती है और बैठ भी जाती है. इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस होती है. बहस के बीच महिला कहती है मैं अभी सीआरपीएफ को बुलाती हूं.तो दूसरी महिला कहती हां बुलाइये.वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.