सड़क पर दिल्ली पुलिस के सिपाही के साथ मारपीट करने वाली एक महिला का वीडियो वायरल है. ट्विटर हैंडल 'घर का कलेश' ने ये वीडियो शेयर किया जिसमें एक महिला खड़ी है और दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल के साथ बहस कर रही है. इसी बीच महिला अचानकर पलटती है और कॉन्स्टेबल को थप्पड़ मार देती है.
वीडियो में पुलिसकर्मी उसे हिंसकर ना होने के लिए कहता है लेकिन वो उसे धमकाते हुए कहती है कि 'और बुला ट्रैफिक वाले को'. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल इस घटना के पीछे के कारणों का पता नहीं चला क्योंकि दिल्ली पुलिस ने अभी तक वायरल वीडियो पर कोई भी रिएक्शन नहीं दिया है.
No Confidence Motoin: राहुल का BJP पर बड़ा वार, बोले 'पीएम सिर्फ अमित शाह और अडानी की सुनते हैं'