मुंबई की लोकल ट्रेन (local train) में महिलाओं की मारपीट का एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिलाएं किस कदर हाथापाई कर रही हैं. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो विरार-दादर लोकल ट्रेन का है. सोशल मीडिया (social media)पर वायरल वीडियो में लोकल ट्रेन में महिला यात्री एक-दूसरे से मारपीट करती नजर आ रही हैं.
ये भी देखे:मोबाइल चोरी के शक में 12 साल के नाबालिग को कुएं से लटकाया, वीडियो वायरल
एक दूसरे से भिड़ गई महिलाए
ये वीडियो वसई स्टेशन (vasai station)के आस-पास का है. वसई स्टेशन पर कुछ महिलाएं ट्रेन में चढ़ीं. इन महिला यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन में पहले से मौजूद कुछ महिला यात्रियों ने दरवाजे को ब्लॉक कर रखा था. इसको लेकर पहले दोनों में काफी बहस हुई और उसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई. वीडियो(video) में देखा जा सकता है कि महिलाएं एक दूसरे से जबरदस्त हाथापाई कर रही.
ये भी देखे :युवक को रस्सी से बांध भरे बाजार बाइक के पीछे दौड़ाया, Video वायरल होते ही हुई गिरफ्तारी
ठाणे-पनवेल लोकल ट्रेन में भी भिड़ी महिलाए
मुंबई लोकल ट्रेनों में मारपीट की यह पहली घटना नहीं है. कुछ दिनों पहले इसी तरह की एक अन्य घटना में मुंबई की एक ट्रेन के महिला डिब्बे में सहयात्रियों के बीच घमासान हुआ था. एक वायरल वीडियो में ठाणे-पनवेल लोकल ट्रेन (Thane-Panvel local train)में महिलाएं आपस में भिड़ती दिख रही हैं.