बिहार के भागलपुर में एक स्कूल में बच्चों को मीड-डे मील (Mid-day meal) में कीड़े (worm) वाली खिचड़ी खिलाने का मामला सामने आया है. यह मामला भागलपुर (bhagaplur) के सबौर प्रखंड के रजन्दीपुर के स्कूल का है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार दोपहर स्कूल के बच्चों और उनके परिवार वालों ने प्रदर्शन किया. स्कूल (school) पर बच्चों को कीड़े वाला खाना खिलाए जाने का आरोप है.
ये भी देखे:PM मोदी ने किया गोवा में मोपा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन, बोले- 8 साल में 72 हवाई अड्डे बनाए
प्रिंसिपल पर आरोप
बच्चों का कहना है कि स्कूल के प्रिंसिपल (principal)ने खिचड़ी में पाए गए कीड़े को बासमती (Basmati) बताकर उन्हें वही खिचड़ी खाने को मजबूर किया. बच्चों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से उन्हें कीड़े वाली खिचड़ी खिलाई जा रही है. खाने में कीड़े की शिकायत करने पर बच्चों को डांट के भगा दिया जाता है.
ये भी पढ़े: 'भारत जोड़ो यात्रा' के कई रंग, राहुल गांधी ने की बैलगाड़ी की सवारी