क्या आपने कभी किसी कुत्ते को योगा करते हुए देखा है. ऑब्विसयली आपका जवाब ना ही होगा...लेकिन अगर आज हम आपको कुत्ते के योगा करने का वीडियो दिखा दें तो... जी हां आपने सही सुना, इस वीडियो को देखने के बाद आप इस बात पर यकीन करने लगेंगे.
ये भी देखें । International Yoga Day: राजकोट में लोगों ने स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहन किया अंडर वॉटर योगा
दरअसल, इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर ITBP के जवान जम्मू कश्मीर के उधमपुर में योगा कर रहे थे कि तभी एक क्यूट सा डॉगी भी फ्रंट में आकर योगा करने लगा. इस डॉगी को सभी योगा आसनों को पूरे परफेक्शन से करते जिसने भी देखा, वो दंग रह गया. सोशल मीडिया पर भी डॉगी के योगा का ये वीडियो वायरल है और यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं..