Yogi के 'बुलडोजर' क्यों उखाड़ रहे बीजेपी के होर्डिंग? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि...एक जेसीबी...CM योगी और PM मोदी का होर्डिंग उखाड़ फेंके...वो भी उत्तर प्रदेश में...तो सवाल उठना लाजमी है.
इसके साथ ही दीवारों पर लगे बीजेपी के विज्ञापनों पर रंग पोता जा रहा है...आखिर ये माजरा क्या है ? आप ही की तरह कई लोग यही सोच रहे हैं कि यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद उनके विज्ञापनों पर ऐसी कड़ी कार्रवाई क्यों की जा रही है ?
हम बताते हैं, दरअसल, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो गई है. जिसकी वजह से सभी राजनीतिक पार्टियों के विज्ञापनों को हटाया जा रहा है.
मेरठ में अगर बीजेपी के होर्डिंग हटाने का वीडियो आया तो बंदायू से समाजवादी पार्टी के होर्डिंग्स हटाए गए.
ये भी पढ़ें: Subway Surfers के चक्कर में जान की लगाई बाजी, ट्रेन पर खतरनाक स्टंट का Video Viral