मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में एक मनचले को स्कूटी सवार लड़की को छेड़ना भारी पड़ा गया. लड़की ने मनचले को बीच सड़क पर चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान वहां मौजूद किसी राहगीर ने इस घटना का वीडियो (Video) बना लिया, जो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है. लड़की ने पहले बाइक सवार मनचले को चांटे मारे और फिर अपनी चप्पल उतार कर बाइक सवार पर बरसा दी.
ये भी पढ़ें : Viral video: 'मोदी चाट भंडार' में आपका स्वागत....! PM मोदी के हमशक्ल हैं अनिल भाई खट्टर
लड़की का आरोप है कि लड़का उस पर गंदे कमेंट्स कर रहा था और काफी देर से उसका पीछा कर रहा था. इस बीच मामला बिगड़ता देख युवक मौके से फरार हो गया. पूरे मामले में लड़की ने भंवरकुआ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद बाइक के नंबर के आधार पर आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है.