मध्य प्रदेश के देवास(dewas) में शनिवार शाम को एक वीडियो तेजी से वायरल (virak) हो रहा है. इसमें कुछ लोग जूते-चप्पलों से एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. वीडियो में अफसर जैसा दिखने वाला एक शख्स बीच-बचाव करता नजर आता है, लेकिन पिटाई करने वाले उसकी एक नहीं सुनते वे उसकी जमकर धुनाई करते हैं.
ये भी देखे:नशे की लत ने हेल्थ इंस्पेक्टर को बनाया अपराधी, घर पर छापता था नकली नोट
पिटाई का वीडियो हुआ वायरल
वायरल वीडियो देवास जिले की सतवास नगर परिषद (Satwas Municipal Council) का बताया जा रहा है. जिस शख्स की पिटाई हो रही है, उसका नाम पंकज सिंह बताया जा रहा है .वह प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana)के अंतर्गत जिओ टैग एजेंसी के लिए काम करता है. आरोप है कि वह रिपोर्ट बनाने के नाम पर हितग्राहियों से पैसे लेता था. इस कारण आक्रोशित कर्मचारियों और लोगों ने उसकी धुनाई कर दी.
ये भी पढ़े:बिहार पुलिस ने शुरू किया 'ऑपरेशन क्लीन', कई शराब माफिया गिरफ्तार