अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहने वाले डच यूट्यूबर्स की एक जोड़ी ने हेलीकॉप्टर से लटकते हुए एक मिनट में किए गए सबसे अधिक पुल-अप का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है. नीदरलैंड के स्टेन ब्राउनी ( Stan Bruininck) और अर्जेन अल्बर्स (arjen albers) की यूट्यूबर (YouTuber) जोड़ी ने बेल्जियम के एंटवर्प में होवेनन एयरफील्ड में नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. हवा में एक जगह स्थिर हेलीकॉप्टर पर अर्जेन ने 24 पुल-अप किए. उन्होंने रोमन सहराडियन के बनाए गए 23 के पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ये भी पढ़े :निकहत जरीन ने लगाया गोल्ड मेडल पर पंच, बैडमिंटन में सात्विक-चिराग ने बनाई फाइनल में जगह
गिनीज वर्ल्ड ने शेयर किया वीडियो
इसका एक वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (guinness world records) ने अपने यूट्यूब हैंडल पर शेयर किया है. इसमें वो एक मिनट में हेलीकॉप्टर से पु-अप करते नजर आ रहे हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Record)के अनुसार, वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अभ्यास करने के लिए हेलीकॉप्टर खोजने में दो एथलीटों को 15 दिन लगे.
वीडियो बनाकर यूट्यूब पर डालते
अर्जेन अल्बर्स और स्टेन ब्राउनी की जोड़ी अपनी सेहत को हमेशा फिट रखने के लिए काफी सजग रहते हैं. उनके करतब को काफी लोग यूट्यूब पर पसंद करते हैं. वे तरह-तरह की करतब कर उनके वीडियो बनाकर यूट्यूब में डालते रहते हैं .
ये भी देखे :भारतीय एविएशन सेक्टर में उड़ चली Akasa Air, जानिए राकेश झुनझुनवाला ने सरकार को कहा