Zomato Delivery Agent : सोशल मीडिया पर हर दिन अनेकों चीजे वायरल होती रहती हैं लेकिन उनमे से कुछ चीज़े ऐसी होती हैं जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जिसमे एक शख्स को व्हीलचेयर पर खाना डिलीवर करते देखा जा सकता है. ये शख्स एक जोमैटो डिलीवरी एजेंट है. वायरल तस्वीर में शख्स की मुस्कान हर किसी का दिल जीत रही है. इस तस्वीर को जोमाटो सीईओ दीपिंदर गोयल ने भी रीट्वीट किया है.
इस तस्वीर को नारायण कन्नन नामक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया था. इसके कैप्शन में लिखा था कि "प्रिय @zomato और @deepigoyal कृपया इसके बारे में और अधिक बताएं. सबसे अच्छी बात जो मैंने आपकी कंपनी में बहुत लंबे समय में देखी है. उन लापरवाह ड्राइवरों के बावजूद, जिन्होंने सड़कों पर जीवन को नरक बना दिया है. एक खास पल है". यह उतना ही समावेशी है जितना इसे मिलता है. उसकी कहानी आकर्षक है. शाबाश!"