Zomato's hilarious response: इंटरनेट पर आये दिन अजीबो-गरीब चीजें वायरल होती रहती है. अब एक यूजर का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है जिसमे उसने Zomato से अपने कुकिंग इंस्ट्रक्शन कॉलम में शब्द सीमा को बढाए जाने की मांग की है.
गौरव नाम के एक यूजर ने दो फोटो ट्वीट कर Zomato से ये मांग की. दरअसल इस शख्स ने ऑनलाइन आर्डर करते वक्त कुकिंग इंस्ट्रक्शन में लिखा था कि केक के ऊपर 'हैप्पी बर्थडे ईशा' लिखें या फिर बर्थडे स्टीकर लगा के उसपर 'ईशा' लिख दें इफ पॉसिबल (अगर संभव हो तो) इसके बाद बर्थडे केक पर जो लिख कर आया उसने पूरे इंटरनेट पर लोगो को हंसने के लिए मजबूर कर दिया.
अब तक इस ट्वीट पर एक लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. इसके साथ ही इस ट्वीट पर Zomato ने भी मज़ेदार तरीके से जवाब दिया है. जोमाटो के एक्स हैंडल पर लिखा कि 'वो इस पर टेक टीम से बात करेंगे, इफ पॉसिबल.