उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली (Bareli) से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवक मंदिर में चोरी करते पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि युवक मंदिर में रखे दान-पात्र से दान की राशि चोरी कर रहा था. तभी किसी की नजर उस पर पड़ी और वो पकड़ा गया. हंगामा चोरी से ज्यादा इस बात पर है कि आरोपी युवक मुस्लिम है. पकड़े जाने पर पहले उसने अपना नाम रोहित बताया. लेकिन सख्ती दिखाए जाने पर अपना नाम मोहम्मद जुबैर बता दिया. आरोपी बरेली का ही रहने वाला है. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामला बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों ने उसका नाम पूछा तो, उसने अपना नाम रोहित बताया. कहा कि वो कटघर थाना किला में रहता है. हाथ जोड़ने लगा. पूछने पर बताया कि उसे दिल्ली जाना था, इसीलिए पैसे चुराए. पहचान पत्र मांगने पर उसने मना कर दिया. वीडियो बना रहे शख़्स ने कहा, 'तुम रोहित नहीं हो. तुम ख़ालिद भाई हो. अपना पहचान पत्र दिखाओ. कोई हिंदू आदमी ऐसा काम नहीं कर सकता.' फिर भीड़ ने उसका फोन ले लिया. फोन से पता चला कि शख़्स का नाम सैयद ज़ुबैर है. वहीं, हिंदू संगठनों ने इस मामले की गहनता से जांच करने की मांग की है. घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे की है.
ये भी पढ़ें: Diwali Vacation 2022 : कर्मचारियों को दिवाली पर 10 दिन की छुट्टी, कंपनी ने कहा- काम को करो स्विच ऑफ
वहीं बड़ा बाग हनुमान मंदिर के पुजारी कुलदीप मिश्रा ने बताया कि 11 अक्टूबर की देर शाम को दानपात्र के पास एक 'संदिग्ध' व्यक्ति खड़ा दिखाई पड़ा. पास जाकर देखा तो दान-पात्र के अंदर एक डंडा फंसा दिखाई पड़ा. इसके बाद भीड़ जुट गई. व्यक्ति को घेर कर उसकी तलाशी ली गई. उसकी जेब से 1,692 रुपये मिले.
ये भी पढ़ें: GDP News: IMF ने भारत के आर्थिक विकास दर को घटाया, कहा- मंदी की तरह साबित हो सकता है 2023 का साल