ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के हंटर वैली में रविवार रात हुए हुए सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 अन्य घायल हुए. सभी घायलों को हेलिकॉप्टर और अन्य साधनों की मदद से आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये हादसा बारात लेकर जा रही बस पलटने की वजह से हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक रास्ते में कोहरा होने की वजह से ये दुर्घटना हुई.
PM Modi Reacts on Video: जापान के राजदूत सुजुकी हार गये कॉम्पिटिशन, जानिए पीएम मोदी ने फिर क्या कहा?
बताया गया कि गेस्ट्स शादी अटेंड करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. 58 वर्षीय बस ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक ये हादसा ओवर स्पीड की वजह से हुआ. ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस घटना पर दुख जताया और पीड़ितो को हर हरसंभव सहायता देने की बात कही.