Turkey Earthquake: तुर्की और सीरिया (Turkey and Syria Earthquake) में आए विनाशकारी भूकंप से 11 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. इस मामले में अब केंद्र सरकार ने कहा है कि तुर्की के दूरदराज इलाकों में करीब 10 भारतीय फंसे(10 Indians stranded) हैं और सुरक्षित है जबकि 1 लापता (1 missing) है. इस संबंध में उनके परिवार को जानकारी दी गई है.
Turkey Earthquake: तुर्की...टर्की या तुर्किये...जानिए भूकंप पीड़ित इस देश का नाम कैसे बदला ?
बुधवार (8 फरवरी) को विदेश मंत्रालय के सचिव संजय वर्मा (Sanjay Verma, Secretary, Ministry of External Affairs) ने बताया कि इस पूरे मामले को लेकर हमने तुर्की के अदाना में कंट्रोल रूम बनाया है और लगातार संपर्क में हैं. 1 भारतीय जो लापता बताया जा रहा हैं वो बिजनेस मीटिंग के लिए गया हुआ था. हम उनके परिवार और कंपनी दोनों के सम्पर्क में हैं.