अमेरिका में एक 10 वर्षीय कैंसर पीड़ित लड़की के माता-पिता ने अपनी बेटी की आखिरी इच्छा को पूरा करते हुए उसके बचपन से प्रेमी से शादी कराई. ये शादी 29 जून को हुई और उसके 12 दिन बाद ही एम्मा एडवर्ड्स की मौत हो गई. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार एक पार्क में दोनों की शादी हुई जिसमें करीब 100 गेस्ट्स शामिल हुए.
दरअसल, एम्मा अप्रैल 2022 में lymphoblastic leukaemia से पीड़ित पाई गई और डॉक्टरों ने उसे कुछ ही दिनों का समय दिया. इसके बाद एम्मा ने पैरेंट्स को बताया कि वो अपने childhood sweetheart डैनियल मार्शल क्रिस्टोफर से शादी करना चाहती है, इसके बाद पैरेंट्स ने अपनी बेटी का ड्रीम पूरा करते हुए उसकी शादी करा दी.
America Storm: अमेरिका में तूफान से लाखों घरों में बिजली गुल, हजारों उड़ान निरस्त