Russia-Ukraine war: यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (russia) का हमला एक बार फिर तेज हो गया है. राजधानी कीव (Kyiv) पर रूस ने कई मिसाइल दागे हैं. अक्टूबर में रूस का ये सबसे बड़ा हमला है. राजधानी कीव में रूस के हमले के बाद आसपास के लोग भागते दिखे. कीव के मेयर विताली क्लित्चको ने कीव के बीचों-बीच शेवचेंको में विस्फोट होने की जानकारी दी है. इस इलाके में कई सरकारी कार्यालय हैं. कीव में आपात सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोदोलागा के मुताबिक हमले में कई लोग हताहत हुए हैं और राहत और बचावकार्य तेजी से किया जा रहा है. आपात सेवा से जुड़े लोग अलग-अलग जगहों पर काम कर रहे हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ हैं कि विस्फोटों में कितने लोग हताहत हुए हैं. आसपास के लोगों ने इन विस्फोटों की आवाज सुनी. उनके मुताबिक ये विस्फोट साफ तौर पर मिसाइल हमले के कारण हुए.
इससे पहले कीव में जून में हमला हुआ था. पहले के हमलों में कीव के बाहरी इलाकों को निशाना बनाया गया था, लेकिन इस बार शहर के बीचों-बीच स्थित कई जगहों को निशाना बनाया गया. यूक्रेन की मीडिया ने ल्वीव, तेरनोपिल, खमेलनित्सकी, जितोमिर और क्रोपिव्नित्स्की समेत कई अन्य स्थानों पर विस्फोट की जानकारी दी है. आपको बता दें कि हाल में जपोरिजिया समेत क्रीमिया के उत्तर में मौजूद जगहों को निशाना बनाया गया. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस को क्रीमिया से जोड़ने वाले पुल पर किये गये हमले को यूक्रेनी विशेष सेवाओं द्वारा किया गया ‘‘आतंकी कृत्य’’ करार दिया था.