इटली के तट पर दो जहाज डूबने की घटना में 11 लोगों की मौत की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक इटली के दक्षिणी तट पर सोमवार को एक जहाज डूबने से 64 लोग समुद्र में लापता हो गए. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है. इस हादसे के बाद 11 लोगों को बचा लिया गया. संयुक्त राष्ट्र की एजेंसियों ने एक बयान में यह जानकारी दी.
वहीं एक अन्य हादसे के बारे में जर्मन सहायता समूह ‘रेस्कशिप’ ने सोमवार को 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि पहली जहाज दुर्घटना में बचावकर्मियों को इटली के छोटे लैम्पेडुसा द्वीप के पास 10 प्रवासियों के शव मिले.
Assam Flood: असम में बाढ़ का कहर! एक लाख से अधिक लोग प्रभावित, ये जिले झेल रहे सबसे ज्यादा मार