इजरायल और हमास के बीच शुक्रवार (24 नवंबर) को शुरू हुए चार दिवसीय संघर्षविराम के चलते दूसरे दिन (25 नवंबर को) 14 और इजरायली बंधकों छोड़ा जाएगा. CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार रात इजरायल को सौंपी गई लिस्ट से परिचित एक इजरायली अधिकारी ने यह जानकारी दी है.
कतर की ओर से मध्यस्थता के बाद चरमपंथी संगठन हमास फिलिस्तीनी कैदियों के बदले 50 बंधकों को छोड़े जाने पर राजी हुआ है. वहीं, शनिवार के इजरायल प्रिजन सर्विस के बयान के मुताबिक, 42 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा.आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के 49 दिन बाद चार दिन के लिए युद्धविराम की घोषणा की गई है, जिसके पहले दिन शुक्रवार को हमास ने 24 बंधकों को रिहा किया. इनमें से 13 इजरायली, थाईलैंड के 10 और फिलीपींस के का एक नागरिक शामिल था. बदले में इजरायल ने 39 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था.