भारत की तरह नेपाल में मानसून ने दस्तक दे दी है. मानसून की शुरुआत के साथ पिछले 24 घंटों में नेपाल के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन, बाढ़ और बिजली गिरने की ख़बरें आ रही हैं. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक नेपाल के राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमए) के अनुसार नेपाल में भूस्खलन, बाढ़ और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 14 लोग मारे गए हैं.
नेपाल के तराई क्षेत्रों में हुई भारी बारिश से बिहार के सीतामढ़ी जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. बाढ़ का पानी सड़क और खेतों में पहुंच चुका है.नेपाल में हुई बारिश के पानी से विगत कई माह से सूखी अधवारा समूह की झीम नदी में बुधवार की शाम अचानक उफान आ गया. नदी का पानी तेजी से बढ़ने लगा और देखते ही देखते सड़क पर पानी पहुंच गया। फलत: सड़कों से लोगों का आवागमन बाधित हो गया है.