दक्षिण अफ्रीका (South Africa) का एक बार उस वक्त गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, जब शनिवार देर रात जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के सोवेटो (Soweto) के एक बार (Bar) में घुसे कुछ लोग अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे. इस गोलीबारी (Firing) में कम से कम 14 लोगों (Death) की मौत हो गई. जबकि 10 अन्य लोगों के घायल (Injured) होने की खबर है. गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को क्रिस हानी बरगवनाथ अस्पताल ले जाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Sri Lankan President Video : श्रीलंका की 'लंका' लगाकर 'फरार' हो गए राष्ट्रपति Gotabaya Rajapaksa ?
पूरी घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि हम उन रिपोर्ट्स की जांच कर रहे हैं कि एक मिनीबस (Mini Bus) टैक्सी में कुछ लोगों का एक समूह (Group of People) आया और बार में कुछ संरक्षकों पर गोलियां चला दीं. अचानक हुई इस घटना से लोग बुरी तरह डर गए और इधर-उधर भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस (Police) रविवार सुबह शवों (Dead bodies) को हटा रही थी और जांच कर रही थी कि सामूहिक गोलीबारी क्यों हुई. गौतेंग प्रांत (Gauteng Province) के पुलिस कमिश्नर (Ploce Commissioner) लेफ्टिनेंट जनरल इलियास मावेला ने कहा कि घटनास्थल पर मिले कारतूसों की संख्या से संकेत मिलता है कि हमलावरों का एक समूह था, जिन्होंने संरक्षकों को गोली मारी थी. गोलीबारी करने के बाद हमलावर मिनीबस में सवार होकर फरार हो गए. मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें : Sidhu Moose Wala Case: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी पर हमला, दूसरे कैदियों ने की मारपीट
पुलिस कमिश्नर लेफ्टिनेंट जनरल इलियास मावेला के मुताबिक शुरुआती जांच से पता चलता है कि बार में मौजूद लोग मस्ती कर रहे थे. तभी अचानक हमलावर अंदर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के मुताबिक ये घटना रात करीब 12:30 बजे की है. इस हमले में 'हाई कैलिबर’ बन्दूक (High Caliber Gun) का इस्तेमाल किया गया. फायरिंग में 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताय कि इस घटना के पीछे मकसद क्या है और इन लोगों को क्यों निशाना बनाया गया, इस बारे में फिलहाल हमारे पास पूरी जानकारी नहीं है.