मेक्सिको (Mexico) में एक 14 वर्षीय लड़के को आठ लोगों की हत्या (opened fire on a family ) के मामले में गिरफ्तार किया गया है. एल चेपिटो (El Chapito) नाम के इस लड़के को गुरुवार को अरेस्ट (Arrested by police) किया गया जिसकी जानकारी फेडरल पब्लिक सेफ्टी डिपार्टमेंट (federal Public Safety Department) ने दी.
Kirron Kher: 'वोट ना दें तो लानत है, वोटर्स को चप्पल से मारना चाहिए'... सांसद किरण खेर के बिगड़े बोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक सवार इस लड़के ने मेक्सिको सिटी में एक परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि लड़के से पूछताछ की जा रही है और मेक्सिको सिटी में सक्रिय गिरोह (Active gangs) के संबंध में भी जानकारी ली जा रही है(Investigation). आठ लोगों की हत्या के बाद ही शहर में दहशत का माहौल है.