नेपाल (Nepal) के ड्रग रेगुलेटर (Drug Regulator) ने योग गुरु रामदेव के पतंजलि उत्पादों का निर्माण करने वाली दिव्य फार्मेसी (Divya Pharmacy) समेत 16 भारतीय दवा कंपनियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. अब ये कंपनियां नेपाल में अपनी दवा नहीं बेच पाएंगी. नेपाल ने इन कंपनियों को बैन करने के पीछे विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO के मानदंडों (WHO Standard) का पालन नहीं करने का हवाला दिया है.
ये भी देखे:अमेरिका पहुंचकर जेलेंस्की ने भरी हुंकार, कहा- रूस के सामने कभी सरेंडर नहीं करेंगे
नेपाल ने बाबा रामदेव की कंपनी पर लगाया बैन
ड्रग रेगुलेटर विभाग ने 18 दिसंबर को जारी एक नोटिस में नेपाल (Nepal )में इन दवाओं की सप्लाई करने वाले स्थानीय एजेंट को उत्पादों को तुरंत वापस लेने को कहा है. विभाग की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, सूचीबद्ध कंपनियों के निर्मित दवाओं का नेपाल में आयात या वितरण नहीं किया जा सकता है.
ये भी पढ़े:चीन में अगले 3 महीनों में कोविड की 3 लहरें! 10 लाख से ज्यादा की हो सकती है मौत-रिपोर्ट
दिव्य फार्मेसी (Divya Pharmacy) के अलावा नेपाल में जिन कंपनियों को ब्लैक लिस्ट किया गया है, उनमें एग्लोमेड लिमिटेड, यूनिजूल्स लाइफ साइंस, मरकरी लेबोरेटरीज लिमिटेड, मैकुर लेबोरेटरीज, श्री आनंद लाइफ साइंसेज, कैपटैब बायोटेक, जीएलएस फार्मा, रेडियंट पैरेन्टेरल्स लिमिटेड, कॉन्सेप्ट फार्मास्युटिकल्स, कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड, जी लेबोरेटरीज, डायल फार्मास्युटिकल्स, एलायंस बायोटेक, आईपीसीए लेबोरेटरीज और डैफोडिल्स फार्मास्युटिकल्स प्रमुख हैं.