16 killed in Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) के पश्चिमोत्तर क्षेत्र में सोमवार को एक कोयला खदान दो गुटों के बीच खूनी झड़प हो गई. जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पाक पुलिस की जानकारी के मुताबिक घटना पेशावर (Peshawar) से करीब 35 किलोमीटर दूर कोहाट जिले के डेरा आदम खेक इलाके की है. जहां परिसीमन (coal mine dispute) को लेकर दो गुटों के बीच खूनी झड़प हुई.
मारे गए लोगों के शरीर को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक, कोयला खदान के परिसीमन को लेकर सनीखेल और जरघुन खेल जनजातियों के बीच विवाद पिछले कुछ सालों से जारी है. दोनों कबीले के लोगों का स्वभाव अड़ियल है. इसकी वजह से आए दिन दोनों कबीलों के बीच दर्दनाक घटनाएं होती रहती हैं. जिससे दोनों पक्षों को भारी जनहानि होता है.
यहां भी क्लिक करें: Turkey Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव में कैसे चूक गए एर्दोगन ? अब 'रन ऑफ राउंड' से होगा फैसला