उजबेकिस्तान में सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत की खबर है. वहां की सरकार का कहना है कि ये सिरप भारत स्थित एक कंपनी में बना था. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर भारत में बने सिरप पीने से कई बच्चे पहले बीमार पड़े और फिर उनकी मौत हो गई. सरकारी रिपोर्ट में किए गए दावों के मुताबिक कंपनी का नाम मैरियन बायोटेक (Marion Biotech) है और बच्चों ने जिस सिरप (syrup)को पिया था, उसका नाम डाक-1 मैक्स है. बता दें कि इससे पहले गाम्बिया में भी 66 बच्चों की मौत हो गई थी. जिसके लिए भारतीय दवा कंपनी को जिम्मेदार माना गया था और अब उज्बेकिस्तान (Uzbekistan)ने इस तरह के आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़े: प्रोफेसर ने लाइव शो में फाड़ी डिग्री, मां-बहनों को शिक्षा से रोके जाने पर दिखाया गुस्सा
उजबेकिस्तान में सिरप पीने से 18 बच्चों की मौत की खबर
जानकारी के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि सिरप में एथिलीन ग्लाइकॉल होता है, मंत्रालय ने कहा कि 'ये पदार्थ जहरीला है, और 95% कंसेंट्रेटेड सॉल्यूशन का करीब 1-2 मिली/ किग्रा रोगी के स्वास्थ्य में गंभीर बदलाव कर सकता है. इससे बेहोशी, उल्टी, किडनी और दिल से संबंधित समस्याएं होती है.
ये भी देखे:पुतिन के आलोचक और अरबपति नेता की ओडिशा के होटल में संदिग्ध मौत