अमेरिका (America) ने रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine war) को लेकर बड़ा दावा किया है. अमेरिका का मानना है कि इस युद्ध में रूस के करीब 1 लाख सैनिक घायल हुए हैं या मारे जा चुके हैं. अमेरिका के मुताबिक दिसंबर से अब तक 20 हजार रूसी सैनिक मारे जा चुके हैं. अमेरिका के एक जनरल मार्क मिले का दावा है कि अब तक रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तीन लाख रिजर्व सैनिकों की आंशिक तैनाती के आदेश दे चुके हैं. कुछ दिनों पहले रूस में एक कानून बनाया गया है जिसके मुताबिक अब रूस के कुख्यात अपराधियों को भी सेना में भर्ती किया जा सकेगा. अमेरिका के मुताबिक ऐसा ही हाल यूक्रेन का भी है
जानकारी के मुताबिक युद्ध में रूस और यूक्रेन के लिए सैन्य जीत संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि लड़ाई को खत्म करने के लिए बातचीत ही एकमात्र तरीका है. उन्होंने कहा कि एक आपसी सहमति होनी चाहिए कि सैन्य जीत सैन्य साधनों से प्राप्त नहीं की जा सकती है. इसलिए आपको अन्य साधनों की ओर रुख करने की जरूरत है. दोनों देशों के पास एक मौका है बातचीत का ताकि और तबाही को रोका जा सके.
Vande Bharat Express : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर फिर हुआ पथराव, इस राज्य में हुई घटना
मिले ने एक लाख रूसी सैनिकों के मारे का अनुमान ऐसे समय में लगाया है जब रूस ने खेरसॉन से अपने सैनिकों की वापसी का फैसला लिया है। रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने सैनिकों की वापसी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में रूस की सेना के कमांडर जनरल सर्गेई सुरोविकिन की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है। सितंबर में पुतिन ने जनमत संग्रह के बाद खेरसॉन को रूस में मिलाने की घोषणा की थी। इसीलिए सैनिकों की वापसी रूसी राष्ट्रपति के लिए अब तक का सबसे बड़ा झटका है।