Hamas के युद्ध विराम के बीच गाजा में साइप्रस से 200 टन राहत सामग्री पहुंची

Updated : Mar 16, 2024 14:28
|
Editorji News Desk

Hamas: साइप्रस से 200 टन राहत सामग्री भरा जहाज गाजा पहुंच गया है. मंगलवार को ये जहाज साइप्रस से रवाना हुआ था. ये राहत सामग्री यूरोपीय संघ ने गाजा के आमजनों के लिए भेजी है. बता दें कि इस समय हमास ने 6 सप्ताह के लिए नए संघर्ष विराम का प्रस्ताव रखा है. इस वजह से ये सामग्री भेजी गई.

बता दें कि इससे पहले अमेरिकी सेना ने भी गाजा के नजदीक समुद्र में माल उतारने के लिए अस्थायी प्लेटफॉर्म बनाया था. ऐसा बताया जा रहा है कि जल्द ही अमेरिका से राहत सामग्री लेकर रवाना हुआ जहाज भी वहां पहुंच जाएगा. अमेरिका की योजना गाजा में प्रतिदिन 20 लाख खाने के पैकेटों की आपूर्ति की है.

बता दें कि हमास शासित क्षेत्र के स्वास्थ्य मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने शनिवार सुबह कहा कि पिछले 24 घंटों में पूरे गाजा में 123 लोग मारे गए हैं, जिनमें मध्य नुसीरात में विस्थापित लोगों को आश्रय देने वाले एक घर पर हुए हमले में 36 लोग शामिल हैं.

यहां पर मुस्लिम उपासकों ने रमजान के महीने के पहले शुक्रवार को भारी सुरक्षा बल व पुलिस के बीच मनाया. प्रवेश पर प्रतिबंध के बीच हजारों लोग इजरायल के कब्जे वाले पूर्वी यरूशलेम में श्रद्धेय अल-अक्सा मस्जिद परिसर में प्रार्थना में शामिल हुए.

44 वर्षीय अमजद गालिब ने कहा, "यह पहला साल है, जब मैंने इतने सारे बल (पुलिस) के बीच रमजान मनाया. दो साल पहले मैं उनसे बहस कर सकता था, लेकिन अब...वे हमें कोई मौका नहीं दे रहे हैं."

बता दें कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने राफा में एक ऑपरेशन के लिए सेना की योजना को मंजूरी दे दी है, जहां गाजा पट्टी की अधिकांश आबादी ने विवरण या समयरेखा प्रदान किए बिना शरण मांगी है.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा, 'संयुक्त राज्य अमेरिका दस लाख से अधिक गाजावासियों को आश्रय देने के "विश्वसनीय" प्रस्तावों के बिना किसी भी योजना का समर्थन नहीं कर सकता है.'

इसे भी पढ़ें- Canada में भारतीय परिवार की दर्दनाक मौत, झुलसे मिले 3 शव, घर में किसने लगाई आग?
 

Hamas Israel War

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?