चीन (China)में एक हफ्ते के भीतर कोरोना की पीक आ सकती है. एक स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि कोरोना के केस इतने बढ़ जाएंगे कि पहले से बिगड़ चुका चीन का पब्लिक हेल्थ सिस्टम (public health system)धराशायी होने के कगार पर पहुंच जाएगा. जीरो कोविड पॉलिसी (zero covid policy)के देशव्यापी विरोध के कारण चीन ने इसे महीने की शुरुआत में खत्म कर दिया था लेकिन अब यहां ओमिक्रॉन के BF.7 वेरिएंट ने अटैक कर दिया है. कोरोना के कारण चीन की ग्लोबल सप्लाई और व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो गया है.
ये भी देखे:चीन में हर दिन 5000 मौतें और लगभग 10 लाख लोगों के संक्रमित होने का अनुमान
चीन में अगले हफ्ते चरम पर होगा
ब्लूमबर्ग (Bloomberg)की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने इस हफ्ते एक दिन में 3.7 करोड़ कोरोना के मामले आ सकते हैं, जो एक दिन में आए अब तक के सबसे ज्यादा केस होंगे. चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की एक आंतरिक बैठक में दिए गए आंकड़ों के आधार पर ब्लूमबर्ग ने बताया कि इस साल दिसंबर के पहले 20 दिनों में चीन में 248 मिलियन लोगों के संक्रमित होने की आशंका थी.
ये भी पढ़े:रूसी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन के साथ युद्ध जल्द खत्म करना चाहते हैं