Terrible heat in London: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में इन दिनों पारा 30 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. वहां गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. शनिवार को प्रिंस विलियम के सामने ही सेना के तीन जवान गर्मी से गश खाकर गिर पड़े. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह गिरने से पहले डगमगाता है. इसके बावजूद भी वह रिहर्सल जारी रखने का प्रयास करता है. गिरने का बाद भी वह उठकर रिहर्सल करने की कोशिश करता है. लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाता है. इसके तुरंद बाद कुछ अन्य सैनिक मेडिकल सहायता के लिए दौड़ पड़ते हैं.
ये लंदन की गर्मी!
इतनी भीषण गर्मी में इन सैनिकों को सर्दियों जैसे मोटे कपड़े और ऊनी टोपी पहनकर घंटों खड़ा रहना पड़ा. इससे इनकी हालत बिगड़ गई और वहीं प्रिंस के सामने गिर गए. एक रिपोर्ट के मुताबिक वार्षिक ट्रूपिंग द कलर परेड के लिए प्रिंस विलियम के सामने परेड कर रहे थे. ये रिहर्सल की अंतिम परेड थी. इसी दौरान तीन सैनिक बेहोश हो गए.
रिहर्सल के बाद प्रिंस विलियम नेएक ट्वीट में लिखा कि "आज सुबह की गर्मी मेंकर्नल की समीक्षा में हिस्सा लेने वाले हरेक सैनिक को बहुत-बहुत धन्यवाद. मुश्किल हालात लेकिन आप सभी ने वास्तव में अच्छा काम किया. धन्यवाद." एक फॉलो-अप ट्वीट में उन्होंने लिखा, "इस तरह के आयोजन में जो मेहनत और तैयारी होती है, उसका श्रेय इसमें शामिल सभी लोगों को जाता है, खासकर आज की परिस्थितियों में."