Kuwait Fire: कुवैत के दक्षिणी शहर मंगफ में बुधवार को एक इमारत में आग लग गई. इस घटना में 40 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें ज्यादातर लोग भारतीय हैं. ये आग मजदूरों के कैंप में लगी. कुवैत की सरकारी न्यूज एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में ये जानकारी दी है कि आग बुधवार सुबह लगी और इमारत से लपटें उठती देखी गईं. देखते ही देखते आग बहुमंजिला इमारत के कई फ्लोर तक पहुंच गई. कुवैती अथॉरिटीज का कहना है कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
मेजर जनरल ईद रसीद हमद ने न्यूज एजेंसी से बताया कि इस इमारत में कई सारे प्रवासी मजदूर रहा करते हैं. घटना के दौरान भी यहां पर कई सारे मजदूर थे. उन्होंने कहा कि कई मजदूरों को बचा लिया गया है मगर कई लोग मारे गए.
एक सीनियर पुलिस कमांडर ने कहा कि एक ही कमरे में कई-कई लोग रहते हैं. ये मजदूर पैसा बचाने के लिए ऐसा करते हैं. हम इसे लेकर समय-समय पर चेतावनी भी देते रहते हैं कि बिना जानकारी दिए कोई भी बिल्डिंग में न रहे.
कुवैत सिटी प्रशासन ने कहा कि वे ये पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि आग कैसे लगी.
ये भी पढ़ें: J&K Encounter: कठुआ में सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे आतंकी को भी किया ढेर...सर्च ऑपरेशन जारी