इज़रायल और हमास के बीच 47 दिनों से जारी जंग आज थम जाएगी. इससे पहले इज़रायल ने गाजा में 4 दिनों के लिए युद्ध-विराम का एलान किया गया था. क़तर और अमेरिका की मध्यस्थता के बाद जंग पर युद्ध विराम लगा है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ इस दौरान हमास इज़रायल के 50 बंदियों को रिहा करेगा और वहीं इज़रायल की ओर से 150 फ़िलिस्तीनी बंदियों को आज़ाद करने की बात कही गई है. दोनों तरफ़ से रिहा होने वाले बंदियों में अधिकतर बच्चे और महिलाएँ शामिल हैं.