कोरोना महामारी से बुरी तरह प्रभावित अमेरिका में एक बार फिर से हालात बिगड़ गए हैं. शुक्रवार को अमेरिका में लगातार तीसरे दिन 5.80 लाख से ज्यादा नए केस मिले हैं. इससे पहले गुरुवार को अमेरिका में रिकॉर्ड 4.88 लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. अमेरिका में बच्चों के अंदर कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है. अमेरिका में पिछले एक सप्ताह के अंदर रिकॉर्ड बच्चे अस्पतालों में भर्ती हुए हैं. यहां पिछले एक हफ्ते के अंदर अस्पतालों में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या में 66 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
अमेरिका में ज्यादातर लोगों को वैक्सीनेशन के बाद भी नए केसों के मिलने से चिंताएं बढ़ गई हैं. अच्छी बात यह है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले ज्यादा गंभीर नहीं हैं.
अमेरिका के अलावा यूरोप के देशों में भी कोरोना का संकट काफी ज्यादा बढ़ गया है. फ्रांस, ब्रिटेन, इटली जैसे देशों में कोरोना की नई लहर कहर बरपा रही है.