भूकंप की तबाही झेल रहे अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में बुधवार को 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. अफगानिस्तान के उत्तर पश्चिमी इलाके में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. एजेंसी के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 6.3 मैग्नीट्यूड मापी गई. एजेंसी ने बताया कि ये भूकंप हेरात प्रांत की राजधानी से लगभग 28 किलोमीटर की दूरी पर आया है. आबादी के लिहाज से देखें तो हेरात, अफगानिस्तान का चौथा बड़ा शहर है. इससे पहले 7 अक्टूबर को भी अफगानिस्तान में भूकंप आया था जिसमें 3 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई थी.