अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में भारी बर्फबारी के बाद आपातकाल (Emergency) लगा दिया गया है. खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने इसे मंजूरी दी है. दरअसल न्यूयॉर्क ने 24 घंटे में सबसे अधिक हिमपात होने वाले राज्य का रिकॉर्ड बनाया, जिसमें एरी काउंटी (Erie County) के कुछ इलाकों में छह फुट से ज्यादा बर्फ गिरी है. अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम विभाग (US National Weather Service) ने इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट मर्डर केस में CBI ने दायर की चार्जशीट, 2 लोगों को बनाया आरोपी
न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने भी ट्वीट कर हालात की गंभीरता को बयान किया. जिसके मुताबिक न्यूयॉर्क में बर्फबारी के रिकॉर्ड टूट गए हैं. कड़ाके की सर्दी और बर्फीले तूफान की वजह से स्थानीय एजेंसियों को राहत कार्य में परेशानी आ रही है. जिसकी वजह से बाइडेन प्रशासन ने आपातकालीन सहायता भेजने के निर्देश दिए हैं और राहत कार्य की निगरानी के लिए अधिकारी भी नियुक्त किए हैं. न्यूयॉर्क में अधिकतम तापमान अब भी 3 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: Ayushi Murder: मथुरा में सूटकेस में मिली बॉडी का खुला राज, जानें पिता ने बेटी का क्यों किया कत्ल?