Johannesburg Fire: दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में इमारत में आग लगने से 63 लोगों की मौत, कई घायल

Updated : Aug 31, 2023 14:57
|
Editorji News Desk

Johannesburg Fire: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के सबसे बड़े शहर जोहानिसबर्ग में एक पांच मंजिला इमारत में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है. इस दर्दनाक हादसे में झुलसकर या दम घुटने से कम से कम 63 लोगों की मौत हो गई और 43 अन्य झुलस गए है. 

आग का रूप इतना ज्यादा विकराल था कि हादसे के बाद इमारत नष्ट हो गई है. एक अधिकारी के ने एक्स (ट्वीट) पर एक पोस्ट में कहा, '63 शव बरामद किए गए हैं और 43 अन्य झुलस गए हैं...अभी भी खोज और बचाव अभियान जारी है।'

जोहानिसबर्ग शहर की आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता रॉबर्ट मुलौदज़ी ने कहा कि अग्निशमन विभाग को रात लगभग 1:30 बजे डेल्वर्स एंड अल्बर्ट्स मार्ग के कोने पर स्थित एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली. टाइम्सलाइव अखबार ने मुलौदज़ी के हवाले से कहा, 'यह एक पांच मंजिला इमारत थी, जिसमें बीती रात आग लग गई. आग बुझाने के दौरान में इमारत के अंदर फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में भी कामयाबी मिली. 

यहां भी क्लिक करें: G-20 Summit: बाइडन, जिनपिंग समेत दिल्ली में जुटेंगे दुनिया के 25 ताकतवर नेता, जानें लिस्ट में कौन-कौन ?

मुलौदज़ी द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इमारत की जली हुई खिड़कियां और बाहर खड़े अग्निशमन ट्रक और एम्बुलेंस दिखाई दे रही हैं, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. मुलौदज़ी ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है और खोज एवं बचाव अभियान जारी है. 

उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि इमारत के अंदर एक अनौपचारिक आवास क्षेत्र था जिसमें लोग भागने की कोशिश के दौरान फंस गए होंगे. आग में झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हालांकि, आग क्यों लगी इस बात की पुष्टि अधिकारी नहीं कर सके. अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि पांच मंजिला इमारत में आग किस वजह से लगी. 

South Africa

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?