आसमान छूती बिल्डिंगों का ताश के पत्तों की तरह ढेर होना, समुद्र का उथल-पुथल होना... चारों ओर हाहाकार और लोगों का जान बचाकर भागना...ये तबाही का मंजर ताइवान का है जहां 25 सालों में सबसे भीषण भूकंप आया. भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई और जिसने पल भर में इस खूबसूरत देश की तस्वीर बदल कर रख दी. हालांकि अभी तक मृतकों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन जमींदोज हुई इमारतों के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
ताइवान के पूर्वी तट पर आए इस भूकंप की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके पड़ोसी देशों तक में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई. US Geological Survey के अनुसार, भूकंप का केंद्र ताइवान के हुलिएन शहर से लगभग 18 किमी (11 मील) दक्षिण में रहा.
जापान और फिलीपींस में सुनामी की चेतावनी जारी की गई है. चीनी मीडिया ने कहा कि चीन के south-eastern फ़ुज़ियान प्रांत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले सितंबर 1999 में, ताइवान में 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसमें 2,400 लोग मारे गए और 5,000 इमारतें नष्ट हो गईं.