रूस (Russia) की सेना ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन (Ukraine) के 70 सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक कीव के पास एयरबेस पर कब्जे को लेकर रूसी सेना से लड़ाई अब भी जारी है. रूस जिस तरीके से हमला कर रहा है, उससे स्पष्ट है कि यह एक रणनीति के तहत आगे बढ़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह तक रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव को पूरी तरह घेर लेंगे. कीव तक जरूरी सामान न पहुंचने देने की भी रणनीति चलाई गई है.
ये भी पढें: यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच पुतिन ने की Imran Khan से मुलाकात
इधर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन जंग के बीच नई आशंका जाहिर की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि अब अगला नंबर ताइवान का है. ट्रंप ने भविष्यवाणी की है कि रूस, यूक्रेनी क्षेत्र को स्वतंत्र पीपुल्स रिपब्लिक का मान्यता देने की बात कहेगा. जिसके बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग प्रेरणा लेते हुए जल्द ही ताइवान पर कब्जा करने का प्रयास कर सकते हैं.