अगर आपसे ये सवाल किया जाए कि आपने अपनी जिंदगी में अब तक कितने पुराने पेड़ देखें हैं? तो शायद आपका जवाब होगा 50 या 100 साल या ज्यादा से ज्यादा 150 साल, लेकिन आज हम आपको जिस पेड़ से रूबरू करने जा रहें हैं उसकी उम्र हैं करीब 700 (700 years old tree) साल..जी हां आपने सही सुना हैं. मध्य अफ्रीकी देश गैबन की राजधानी लिबरविले मे ये सात सौ साल पुराना पेड़ पाया गया है. हाल ही ये पेड़ सुर्खियों में तब आया जब फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (President of France) इसे देखने पहुंचे. उन्होंने (Emmanuel Macron ) इस पेड़ को छुआ और गैबॉन के मिनिस्टर (minister of Gabon) से इसके बारे में जानकारी भी हासिल की. हैरानी की बात ये है कि अफ्रीका का ये छोटा सा देश ( forests of Gabon) भले ही आर्थिक रूप से समृद्ध न हो पर प्राकृतिक रूप से काफी संपन्न हैं.