पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का एक और मामला सामने आया है. यहां सिंद्ध प्रांत में 8 साल की हिंदू बच्ची के साथ गैंररेप की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान अपराधियों ने पीड़िता की दोनों आंखें भी फोड़ दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता की हालत गंभीर है. डॉक्टर्स के मुताबिक उसके बचने की उम्मीद भी बहुत कम है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक परिवार को उनकी 8 साल की बेटी 28 अगस्त को बेहद गंभीर स्थिति में मिली थी. फिलहाल पीड़िता को उमरकोट के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टर्स ने इस बात की पुष्टि की है कि बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है. बता दें कि सिंध प्रांत में रहने वाले हिंदुओं पर अत्याचार जैसे रेप, मर्डर और किडनैपिंग की खबरें पहले भी आती रही हैं.