चीन (china) की राजधानी बीजिंग के चांगफेंग अस्पताल में (Beijing Changfeng Hospital) भीषण आग लगने से 29 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. अभी तक 71 लोगों को बचा लिया गया है. आग की लपटें और वहां फैला धुआं दूर-दूर से दिखाई दे रहा था. आग से बचने के लिए कुछ लोग एसी पर खड़े हो गए और कई लोगों ने खिड़कियों से छलांग लगा दी.
World Highest Population: भारत ने ली चीन की जगह, बना दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश
चांगफेंग अस्पताल में ये आग करीब 1 बजे लगी और सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ ने काफी मुश्किलों के बाद आग पर काबू पा लिया. इस अस्पताल में गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को भर्ती कराया जाता है