दक्षिण कोरिया (South Korea) में हेलोवीन फेस्टिवल( Halloween festival) के दौरान शनिवार रात एक बड़ा हादसा(Accident) हुआ. यहां राजधानी सियोल(Seoul) में हेलोवीन फेस्टिवल में बड़ी संख्या में लोग जमा हुए थे.यहां पर भारी भीड़ होने की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई. जिसमें मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 149 हो गई है जबकि 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस दौरान कई लोगों को दिल का दौरा पड़ गया.
ये भी देखें: दिल्ली घोषणापत्र में UNSC की समिति ने आतंकवाद को ‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’ की अपील की
घटना का पता चलते ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद जांच करने पर पता चला कि 50 से अधिक लोगों को एक साथ हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद हेलोवीन फेस्टिवल का जश्न मातम में बदल गया. मामले का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पुलिस कर्मी बेहोशी हालत में सड़कों पर पड़े लोगों को सीपीआर देते दिख रहे हैं. सियोल में सभी उपलब्ध कर्मचारियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारी और 140 वाहन घायलों के इलाज के लिए सड़कों पर तैनात किए गए हैं. न्यूज एजेंसी के मुताबिक दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बताया कि राजधानी सियोल में हेलोवीन फेस्टिवल के दौरान एक संकरी सड़क पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा होने की वजह से हादसा हुआ.
ये भी देखें: सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में हुए बम धमाके, कई लोगों की गई जान