Ukraine- Russian war: रूस ने गुरुवार को यूक्रेन पर एक के बाद एक कई हवाई हमले (Air Strike) किए, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो यूक्रेन के किसी सिविलियन इलाके से सामने आया है...जहां आसमान से रूसी हवाई हमले होते ही एक घर में बच्चे के रोने और मची अफरातफरी दिखाई देती है.