एक महिला ने दो जुड़वा बच्चियों (twin baby girls)को जन्म दिया लेकिन अलग दिन और अलग साल में. सुनने में थोड़ा अजीब तो है पर पूरी तरह सच है. न्यूयार्क पोस्ट ने भी इस खबर की पुष्टि की है.
ये भी देखें: 6 साल के बच्चे ने क्लासरूम में अपनी टीचर को मारी गोली, आखिर क्यों?
दरअसल, हुआ ये कि अमेरिका (America) के टेक्सास (Texas) की रहने वाली काली जो नाम की महिला ने 31 दिसंबर 2022 की रात 11. 55 पर एक बच्ची को जन्म दिया और दूसरी बच्ची को 1 जनवरी को 12 बजकर 1 मिनट पर जन्म दिया. ऐसे में दोनों के बीच भले ही बस 6 मिनट का अंतर हो पर दोनों का जन्म अलग-अलग साल में दर्ज हो गया. बच्चियों की मां ने फेसबुक पर अपनी जुड़वा बेटियों की तस्वीर शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है.
ये भी देखें: कैमरे में कैद हुआ बच्चे को जन्म देती व्हेल का वीडियो