Accident In Nepal: नेपाल के पश्चिम नवलपरासी जिले में एक बड़ा सड़का हादसा हो गया. यहां तीर्थयात्रियों (Indian pilgrims) को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस बस में गोरखपुर के पीपीगंज और कैम्पियरगंज (PPganj and Campierganj of Gorakhpur) के रहने वाले लगभग 60-70 श्रद्धालु सवार थे, जिसमें से 5 की हालत गंभीर है. दरअसल मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) के अवसर पर नेपाल के त्रिवेणी धाम से स्नान कर श्रद्धालु वापस अपने घर भारत लौट रहे थे.
खबर के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 11 बजे स्नान के बाद 70 श्रद्धालु जैसे ही निकले, महेशपुर (Maheshpur) के पास बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस पुलिया में टक्कर के बाद करीब 15 फीट नीचे गिर गई.
यह भी पढ़ें: Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन पर फिर हुआ पथराव,दहशत में यात्री